IPL 2018, RCB vs KKR : Virat Kohli, AB De Villiers, Bangalore predicted XI | वनइंडिया हिंदी

2018-04-29 119

Royal Challengers Bangalore will face Kolkata Knight Riders at chinnaswamy stadium on sunday. RCB have two wins from 6 matches and is placed on seventh position in points table. RCB are legging behind in team work. Team is totally reliant on Virat Kohli and AB de Villiers to score runs. But, the huge concerns surrounding the bowling attack. On three occasions out of six matches this season, the RCB bowlers have conceded totals in excess of 205.


रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स में इससे पहले एक मैच ईडन गार्डन में हुआ था. जहां मेजबान टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था. इस बार बारी विराट कोहली की अगुवाई वाली बेंगलुरु टीम की है. आरसीबी इस समय छह मैचों में 2 जीत और चार हार के साथ सातवें स्थान पर है. एबी डीविलियर्स, विराट कोहली, मैकुलम जैसे बड़े सितारों से सजी टीम की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी है. डेथ ओवर्स में आरसीबी के गेंदबाजों ने अब तक जमकर रन लुटाया है. जिसका खामियाजा टीम को काफी हार के रूप में भुगतना पड़ा है. ऐसे में कोलकाता नाईटराइडर्स के खिलाफ टीम कोई भी गलती नहीं दोहराना चाहेगी.